आज से उत्तराखंड में पूरा 'लॉकडाउन' होगा लागूः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 10:56 AM (IST)

 

देहरादूनः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तराखंड में 'लॉकडाउन' का उल्लंघन करते लोगों के बाहर सड़कों पर निकलने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

लोगों से घरों में रहने की फिर अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी मंगलवार से केवल सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलेंगी। उसके बाद निजी वाहनों को भी पूर्ण रूप से सड़कों पर चलने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य में 23 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है परंतु जानकारी मिल रही है कि मार्केट बंद रहने के बावजूद भी कुछ लोग सड़कों पर आ रहे हैं, यह बहुत ही भयावह स्थिति की ओर ले जा सकता है।

वहीं सीएम रावत ने लॉक डाउन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा जीवन तभी सुरक्षित रह सकता है, जब हम सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Nitika