औली में 200 करोड़ की शाही शादी का आगाज, भजनों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम हुए शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 12:58 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही सोमवार को पद्मश्री और जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागरों पर अजय गुप्ता ने नारियल तोड़कर शादी समारोह का श्रीगणेश किया। वहीं 18 से 22 जून तक आयोजित इस शाही शादी समारोह की सारी तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने भगवान बद्रीनाथ के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके साथ ही सोमवार शाम को गायक कैलाश खेर भी औली पहुंच गए। इसके बाद समारोह स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों को भोजन भी करवाया गया। वहीं गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के लिए सभी मेहमानों के औली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही गुप्ता बंधुओं की माता अंगूरी देवी ने रिश्तेदारों के साथ औली की प्राकृतिक वादियों का लुत्फ उठाया।
PunjabKesari
बता दें कि प्रसिद्ध उद्योगपति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को होगी। शादी के बाद दोनों नवदंपत्ति भगवान बद्रीनाथ और त्रियुगीनारायण के दर्शन करेंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static