देहरादून से मसूरी तक चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक बस को CM ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 12:22 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य सरकार के द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति का असर दिखने लगा है। इसी के चलते राजधानी देहरादून की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस चलनी शुरू हो गई है। 

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने राज्यवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्य की पहली पैनिक बटन वाली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्य की पहली इलेक्ट्रिक बस को देहरादून से मसूरी के लिए चलाया गया है। वहीं लोगों का इलेक्ट्रिक बस का सपना भी पूरा हो गया है। लोगों में इलेक्ट्रिक बस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि एक बस के सफल संचालन के बाद 50 और नई बसों का संचालन किया जाएगा। बता दें कि राज्य में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में सीसीटीवी और जीपीएस लगाए गए हैं। इलेक्ट्रिक बस का निर्माण तामिलनाडू की एक कंपनी के द्वारा 1 करोड़ रुपए की लागत के साथ किया गया है। 

Nitika