उत्तराखंड और नेपाली मूल के लोगों का सावन का पहला सोमवार आज, श्रद्धालुओं का उमड़ा जलसैलाब

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 01:59 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड और नेपाली मूल के लोगों का सावन सोमवार से शुरू हो गया है। इसी के चलते बागेश्वर जिले में सावन के पहले सोमवार के दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। 
PunjabKesari
बागनाथ मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ 
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान शिव काआशीर्वाद लिया। इस पौराणिक मंदिर की भक्तों में बड़ी आस्था है। सावन के पहले सोमवार को भगवान बागनाथ की पूजा का विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं ने सरयू गोमती के संगम से जल लाकर भगवान बागनाथ का जलाभिषेक किया। ऐसा माना जाता है कि श्रावन मास में शिव की पूजा करने से कई गुना अधिक पुण्य प्राप्त होता है। इस महीने को भगवान शिव की पूजा के लिए जाना जाता है। पंडितों ने बताया कि इस साल संक्रांत से सावन महीना शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा। 
PunjabKesari
काशी विश्वनाथ मंदिर में होते भगवान शिव के साक्षात दर्शन 
वहीं उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सोमवार सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। ऐसा माना जाता है कि बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाद उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के साक्षात दर्शन होते हैं। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static