उत्तराखंड और नेपाली मूल के लोगों का सावन का पहला सोमवार आज, श्रद्धालुओं का उमड़ा जलसैलाब

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 01:59 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड और नेपाली मूल के लोगों का सावन सोमवार से शुरू हो गया है। इसी के चलते बागेश्वर जिले में सावन के पहले सोमवार के दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। 

बागनाथ मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ 
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान शिव काआशीर्वाद लिया। इस पौराणिक मंदिर की भक्तों में बड़ी आस्था है। सावन के पहले सोमवार को भगवान बागनाथ की पूजा का विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं ने सरयू गोमती के संगम से जल लाकर भगवान बागनाथ का जलाभिषेक किया। ऐसा माना जाता है कि श्रावन मास में शिव की पूजा करने से कई गुना अधिक पुण्य प्राप्त होता है। इस महीने को भगवान शिव की पूजा के लिए जाना जाता है। पंडितों ने बताया कि इस साल संक्रांत से सावन महीना शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा। 

काशी विश्वनाथ मंदिर में होते भगवान शिव के साक्षात दर्शन 
वहीं उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सोमवार सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। ऐसा माना जाता है कि बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाद उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के साक्षात दर्शन होते हैं। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। 

Nitika