रोहित की मौत के बाद कमरे की पहली तस्वीर आई सामने, बेड पर मिली खून से भरी चादर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 06:24 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के मौत मामले में क्राइम ब्रांंच के द्वारा हर दिन नए खुलासे किए जा रहे हैं। रोहित की मौत के बाद उसके कमरे की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके बेड पर खून से भरी चादर, कुशन कवर, टिशू पेपर और जमीन पर खून के निशान भी मिले हैं।

क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने खुलासा करते हुए बताया कि मौत होने का बाद रोहित नाखून और पैर के तलवे नीले पड़ गए थे। ऑक्सीजन की कमी होने के कारण रोहित के नाखून और पैर नीले पड़ गए थे। वहीं पुलिस के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि या तो रोहित को नशीला पदार्थ दिया गया हो सकता है या फिर तकिए से गला और मुंह दबाया गया होगा।

वहीं इससे पहले क्राइम ब्रांच के द्वारा रोहित की पत्नी अपूर्वा के बाल और नाखूनों का नमूना लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। रोहित और उसकी पत्नी के बीच शादी के बाद से झगड़ा शुरू हो गया था। बता दें कि मां उज्जवला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपूर्वा और उसका परिवार रोहित की संपत्ति को हड़पना चाहते थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static