पहाड़ों की रानी मसूरी में पड़ी सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 11:34 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इसी के चलते राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं बुधवार सुबह मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।

जानकारी के अनुसार, पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी में बुधवार को हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट आ गई है। इससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं और वह बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके साथ ही ठंड बढ़ने के कारण लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और कपकोट में बारिश और बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड में इजाफा होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में भी धुंध पड़ रही है। बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा बुधवार तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी। इसके साथ ही गुरुवार से मौसम के साफ होने की संभावना है।

 

Nitika