उत्तरकाशीः गंगोत्री धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, लुत्फ उठाने साइकिल से पहुंचा दंपत्ति

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 06:22 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री धाम में इस साल सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान एक दंपत्ति हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए साइकिल पर हर्षिल से गंगोत्री धाम पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने के कारण जिला मुख्यालय सहित ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा और धराली की पहाड़ियों सहित कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं दिल्ली के एक दंपति आश्विन भाटिया और उषा भाटिया ने साइकिल पर हर्षिल से गंगोत्री धाम पहुंचकर बर्फबारी का लुत्फ उठाया।

बता दें कि बीते साल 22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए थे। कपाट बंद होने से पहले ही सीजन की पहली बर्फबारी हो गई थी। इस साल 7 नवम्बर को गंगोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बीते कुछ सालों से गंगोत्री धाम में दिसंबर महीने में बर्फबारी देखने को मिलती थी लेकिन पिछले साल और इस साल हुई बर्फबारी ने पिछले 9 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
 

Nitika