निकाय चुनाव को लेकर सरकार और निर्वाचन आयोग ने कसी कमर

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 02:47 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में 92 नगर निकाय के चुनाव के लिए सरकार और निर्वाचन आयोग ने अपनी कमर कस ली है। नगर निकाय में 8 नगर निगम, 35 नगर पालिका परिषद और 49 नगर पंचायत शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार, राज्य में नगर निकाय के चुनावों के लिए मतदान अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते मे करवाए जाएंगे। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को निकाय चुनाव के आरम्भिक तौर का कार्यक्रम सौंप दिया है। इसमें सरकार द्वारा कुछ बदलाव करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

बता दें कि प्रारम्भिक कार्यक्रम के अनुसार, जनवरी के अंत तक निकायों में वार्डों का परिसीमन तय करने के साथ ही 15 फरवरी तक आरक्षण भी निर्धारित कर दिया जाएगा। इस निकाय चुनाव में भाजपा को विधानसभा चुनाव की तरह प्रदर्शन करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा और ऐतिहासिक जीत हासिल करनी होगी।