सरकार के 10 महीने हुए पूरे, सीएम रावत पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 05:59 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में भाजपा सरकार को अस्तित्व में आए 10 महीने हो गए है। इस दस महीने के कार्यकाल में त्रिवेन्द्र सरकार अपने कार्यों को जनता के समक्ष पेश करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भिन्न-भिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है वह अपने- अपने विभागों की रिपोर्ट कार्ड जारी करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दो महीने के बाद अपना रिपोर्ट कार्ड सबके सामने पेश करेंगाे। इससे यह बात स्पष्ट हो जाएगी कि सरकार ने अपने समय में लोगों के हित के लिए राज्य में कितना विकास किया है। इसके अतिरिक्त वह पिछली सरकार के अनुरूप कितनी सफल हुई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री कुछ समय पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिले है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि सरकार के सभी मंत्रियों के कार्यों के आधार पर उनके कार्यकाल को बढ़ाया या उनकी अवधि को इसी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर कम भी किया जा सकता है। सरकार सभी विभागों के रिपोर्ट कार्ड बनवाने में जुट गई है। इसी के आधार पर सरकार के कार्यों का पता चल सकेगा।