राज्यपाल के अभिवादन स्वरूप ‘महामहिम’ नहीं ‘माननीय’ शब्द का किया जाए प्रयोगः बेबी रानी मौर्य

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 10:47 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में एक रिवाज के प्रयोजन के लिए अभिवादन स्वरूप जहां ‘महामहिम राज्यपाल’ शब्द प्रयोग किया जाता है, उसके स्थान पर ‘राज्यपाल महोदय’ या ‘माननीय राज्यपाल’ का प्रयोग किया जाए। 

राज्यपाल के सचिव आरके सुधांशु ने इस आशय का आदेश जारी किया है। उन्होंने राज्यपाल के लिए महामहिम का सम्बोधन नहीं करने का निर्देश दिया है।

Nitika