पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर विभूति, हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 02:17 PM (IST)

देहरादून: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार की विधि हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर संपन्न हुई।

लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
भारी बारिश होने के बावजूद भी शहीद मेजर की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों के द्वारा नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा भी शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों के द्वारा मेजर तेरा ये बलिदान, याद करेगा हिंदुस्तान। भारत माता की जय आदि नारे लगाए गए। इसके साथ ही लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ भी गुस्सा देखने को मिला।

सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
बता दें कि शहीद मेजर का पार्थिव शरीर सोमवार रात को उनके पैतृक गांव पहुंचा। उनके अंतिम दर्शनों के लिए सोमवार रात से ही उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। शहीद मेजर पौड़ी जिले के बैजरो ढौंड गांव के रहने वाले 3 बहनों के इकलौते भाई थे और उनकी डेढ़ साल पहले शादी हुई थी।

Nitika