यमुनोत्री पृथक जिले की मांग पर गृहमंत्री ने लिया संज्ञान, आश्वासन मिलने पर समाप्त हुआ धरना

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 03:51 PM (IST)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में यमुनोत्री पृथक जिले की मांग को लेकर 23 दिनों से चल रहे आमरण अनशन को भाजपा नेताओं के द्वारा स्थगित करवा दिया गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री पृथक जिले की मांग को लेकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अव्वल चंद कुमाई सहित 6 लोग 23 दिनों से अनशन पर बैठे थे। इसी के चलते शुक्रवार को केबिनेट मंत्री नारायण सिंह राणा और केदार सिंह रावत घरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संदेश के साथ जूस पिलाकर भूख हडताल स्थगित कर दी है। वहीं नारायण सिंह के नेतृत्व में 4 दिन पहले एक शिष्टमंडल गृहमंत्री को मिलने दिल्ली गए थे। इसमें गृहमंत्री के द्वारा आश्वासन मिलने पर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर भूख हड़ताल को स्थगित करवाया।
PunjabKesari
बता दें कि संघर्ष समिति के अध्यक्ष अव्वल चंद 15 अगस्त से यमुनोत्री को जिला बनाए जाने की एकमात्र मांग को लेकर तहसील परिसर बड़कोट में भूख हड़ताल पर बैठ थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static