उफनती यमुना नदी में बह रहा था घोड़ा, SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत से निकाला बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 03:49 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को एक घोड़ा यमुना नदी में फंस गया। 

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है। इसी के चलते सोमवार को एक घोड़ा यमुना नदी में पानी के तेज बहाव में बहने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि घोड़ा नदी से बाहर नहीं निकल पा रहा था। इसी दौरान एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। 

बता दें कि एसडीआरएफ की टीम ने रस्सियों के द्वारा रेस्क्यू कर घोड़े को बाहर निकाला। पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के चलते लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
 

Nitika