उत्तराखंड में भारी बारिश का तांडव, ताश के पत्तों की तरह बह गया मकान

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 12:59 PM (IST)

कोटद्वारः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण कोटद्वार जिले में एक मकान पानी में बह गया।

खराब मौसम के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित 
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण रविवार को कोटद्वार जिले में सूखे नालों ने नदियों का रूप धारण कर लिया। नदियों के विकराल रूप से एक मकान भी पानी में बह गया। इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो गई है। 

मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी 
बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य में अगले 2 दिनों तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद राज्य सरकार भी सतर्क दिखाई दे रही है। 
 

Nitika