लोकसभा चुनावः पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन आज, अजय भट्ट सहित इन नेताओं ने भरा पर्चा

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 01:29 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों की पांचों सीटों पर आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है। इसी के चलते सभी प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन भरा जा रहा है। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी।

जानकारी के अनुसार, नैनीताल ऊधमसिंह नगर जिले से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के द्वारा रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी सहित कई नेता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

अल्मोड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने भी अल्मोड़ कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही हरिद्वार कलेक्ट्रेट में भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक न भी अपना नामांकन भर दिया है। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

वहीं नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन प्रत्याशियों को केवल 4 घंटेे का समय मिलेगा। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होकर 3 बजे बंद कर दी जाएगी। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 2 से 3 बजे नामांकन कक्ष की वीडियोग्राफी भी होगी।

बता दें कि 18 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसके साथ ही 26 मार्च को पांचों सीटों पर दाखिल नामांकन पत्रोें की जांच होगी। इसके अतिरिक्त 28 मार्च को नाम वापसी होगी।


 

Nitika