विधायक को धमकाने पर मेयर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकद्दमा, कोर्ट में करेंगे अपील

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 02:22 PM (IST)

रुड़की: उत्तराखंड में रुड़की जिले के मेयर यशपाल राणा नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसियों और समर्थकों के साथ बैठक की और पूरे मामले पर विस्तार के साथ चर्चा हुई।

यशपाल राणा ने कहा कि मारपीट के मामले में उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके और पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा के बीच हुए विवाद को अनावश्यक रूप से बढ़ाया गया। मेयर का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने भाजपा सरकार और भाजपा विधायक के दबाव में आकर एक तरफा कार्रवाई करते हुए पहले तो उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया। इतना ही नहीं बिना किसी जांच के भारतीय दंड संहिता की धारा 307 लगा दी गई। इस धारा के अन्तर्गत उन्हें जेल में भेज दिया गया लेकिन मैडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को धारा 307 हटानी पड़ी। 

मेयर ने कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए भाजपा और विधायक ने मिलकर यह कार्रवाई करवाई है। इससे उन्हें काफी चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में वकील से बात कर रहे है और जल्द ही इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे।