रुद्रप्रयाग बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के चयन का मामला पहुंचा HC, 4 सप्ताह बाद होगी सुनवाई
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 10:31 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने रुद्रप्रयाग जिले की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पद की नियुक्ति के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए समिति के अध्यक्ष शंभु सिंह रावत को नोटिस जारी किया है। मामले को रुद्रप्रयाग की हेमवती पुष्पवाण की ओर चुनौती दी गई है। साथ ही न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की पीठ में इस प्रकरण की सुनवाई हुई।
याचिकाकर्ता की ओर से समिति के अध्यक्ष पद पर हुई धांधली की ओर इशारा करते हुए कहा गया कि रुद्रप्रयाग जिले की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। इस पद पर जिस उम्मीदवार का चयन किया गया है, वह गलत है। वह उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ। इसके बावजूद उनका चयन कर दिया गया। यह सरासर गलत है।
वहीं याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि समिति के चयनित अध्यक्ष शंभु सिंह रावत के पास वांछित योग्यता भी नहीं है। याचिकाकर्ता की ओर से उनका चयन निरस्त करने की मांग की गई है। मामले को सुनने के बाद अदालत ने रावत को नोटिस जारी कर दिया है। अब इस मामले में सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

श्री अकाल तख्त साहिब का स्थापना दिवस, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की नौजवानों को अपील

संकटग्रस्त अफगानिस्तान की लगातार कर रहा मदद भारत, चिकित्सा सामग्री की 7वीं खेप भेजी