उत्तराखंड में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का होने जा रहा विलय, शिक्षा मंत्री ने कवायद की शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 04:01 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाईस्कूलों का विलय होने जा रहा है। इसी के चलते राज्य में एक ही परिसर में संचालित एक से अधिक विद्यालयों के एकीकरण करने की कवायद शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि वर्तमान में ऐसे 1063 विद्यालय हैं, जिनका एकीकरण किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगले शिक्षा सत्र से पहले विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके साथ ही अरविंद पांडे ने कहा कि हाईस्कूल और इंटर के विलय की जगह पर प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाईस्कूलों का विलय किया जाना जरूरी है।

बता दें कि राज्य में कम संख्या वाले और एक ही परिसर में चल रहे कई स्कूलों के विलय को लेकर शिक्षा मंत्री काफी लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं। इसके अन्तर्गत ऐसे सभी प्राथमिक विद्यालयों को जूनियर हाईस्कूल के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा।
 

Nitika