उत्तराखंडः मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश की जताई संभावना

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 12:43 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य के 6 जिलों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते सभी जिलों के जिलाधिकारी सतर्क हो गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को तैनाती स्थल पर उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटों में मसूरी में बारिश की संभावना है। इसके साथ-साथ सोमवार को पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है। 

बता दें कि देहरादून में शनिवार को सारा दिन हल्के बादल छाए रहे, जिससे उमस बढ़ गई है। इसके अतिरिक्त गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में अभी तक तो मौसम साफ है। 

Nitika