असरकारी संकल्पों पर चर्चा के बाद मॉनसून सत्र अनिश्चितकालीन के लिए होगा  स्थगित

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 04:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 19 सिंतबर से विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है। इसी क चलते सोमवार को सदन में असरकारी संकल्पों पर चर्चा की़ जाएगी। 

जानकारी के अनुसार, सत्र की कार्रवाई के दौरान सोमवार को प्रश्नकाल के बाद 5 याचिकाएं भी पेश की जाएंगी। इसके साथ ही 11 असरकारी संकल्पों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड विधेयक 2018 भी पारित किया जाएगा। सदन में 3 विधेयक पारित किए गए, जिनमें कि उत्तराखंड माल और सेवा कर विधेयक 2018, उत्तराखंड सेवानिवृत लाभ 2018 और उत्तराखंड नगर निकायों और प्राधिकरण के लिए विशेष प्रावधान विधेयक शामिल हैं।

वहीं सोमवार को सदन की कार्रवाई के बाद सत्र अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हो सकता है। बता दें कि इस बार सत्र की कार्रवाई के दौरान विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के विधायकों के द्वारा भी सवाल पूछकर मंत्रियों का घेराव किया गया। 

Nitika