BJP प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- धर्मान्तरण कानून व महिला विधेयक पारित होने को लेकर उत्तराखंड में सबसे कड़ा कानून

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 02:23 PM (IST)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के  उत्तरकाशी जिले के बड़कोट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हन्नी पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कैबिनेट में लिए गए धर्मान्तरण कानून व महिला विधेयक पारित होने को लेकर उत्तराखंड में सबसे कड़ा कानून बनाया गया।

इस कानून के अनुसार किसी को भी यदि दबाव व जबरन धर्मांतरण करवाया जाएगा तो उसके प्रति कठोर से कठोर पुलिस कार्यवाही की जाएगी। उत्तराखंड मात्र एक ऐसा राज्य है, जहां इस कानून को सबसे कठोर रूप से लागू किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं का क्षैतिज आरक्षण का विधेयक लागू होने को लेकर सभी जनमानस स्वागत कर रही है। महिलाओं के अहम भूमिका को देखते हुए उत्तराखंड में 30 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया गया।

वहीं बीजेपी प्रवक्ता पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री खुद जनता के बीच रहकर जनता से राय लेकर काम कर रहे हैं ।

Content Writer

Nitika