गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने को लेकर आन्दोलन हुआ उग्र

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 04:52 PM (IST)

श्रीनगर(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में 20 मार्च से बजट सत्र आरम्भ होने जा रहा है।  गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस बार भी बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने का मन बना चुका है। 

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड राज्य की राजधानी का मामला इन दिनों पूरे राज्य में जगह-जगह आन्दोलन का रूप ले चुका है। गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने को लेकर उक्रांद(उत्तराखंड क्रांति दल) के कार्यकर्त्ताओं ने बुधवार को श्रीनगर तहसील और कोतवाली श्रीनगर में सांकेतिक जुलूस धरना प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त श्रीनगर तहसीलदार को उक्रांद कार्यकर्त्ताओं के द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। 

बता दें कि श्रीनगर में बैठे अनशनकारियों पर जबरदस्ती पुलिस बल के प्रयोग के द्वारा आधी रात को उठाने की कोशिश की गई। इस पर आन्दोलनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को पुलिस के द्वारा खंडित करने का भी आरोप पुलिस प्रशासन पर लगाया गया।