इस साल चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 18 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 03:43 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र में चारधाम यात्रा में इस वर्ष देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है और यात्रा शुरू होने के बाद एक माह से कुछ अधिक की अवधि में ही 18 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र धामों के दर्शन को आ चुके हैं।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि चमोली में स्थित भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ के 8 मई को कपाट खुलने के बाद से गुरुवार शाम चार बजे तक 6,18,312 तीर्थयात्री उनके दर्शनों को पहुंच चुके हैं, जबकि 6 मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद वहां अब तक 5,98,590 तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी। तब से गंगोत्री में 3,33,909 तथा यमुनोत्री में 2,50,398 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

वहीं मीडिया प्रभारी ने बताया कि चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 18,01,209 लाख हो गई है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे और लोकपाल मंदिर के 22 मई को कपाट खुलने के बाद से अब तक वहां पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 63,124 है।

Content Writer

Nitika