उत्तरकाशीः दूषित पानी पीने से गांव के लोग हुए बीमार, एक की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 03:43 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में दूषित पानी पीने से लोगों में कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। इसी के चलते एक ग्रामीण की मौत हो गई। इसके साथ ही दूषित पानी पीने से अन्य 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड की टिपरा ग्राम पंचायत में गंदा पानी पीने से एक ग्रामीण को उल्टी और दस्त लग गए। इसी के चलते उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही गांव के 3 अन्य बुजुर्गों को भी उल्टी और दस्त की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि टिपरी ग्राम पंचायत के उप-गांव रेसगी और जोगियाड़ा में पानी को कोई योजना नहीं है। इन गांवों के ग्रामीण पास में बहने वाले गदेरे का पानी पीने को मजबूर हैं। बरसात में पानी दूषित होने के कारण ग्रामीण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static