केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ शुरू किया उपवास, लगाए यह गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 02:46 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए सरकार के खिलाफ उपवास शुरु कर दिया है। 

धार्मिक परंपराओं का किया उल्लंघन  
तीर्थ पुरोहितों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने केदारनाथ धाम में धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन किया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केदारनाथ धाम में किए गए पुनर्निर्माण कार्यों में कमियां निकालते हुए कई तरह के सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि धाम में परंपराओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। 

केंद्र सरकार पर बोला हमला 
तीर्थ पुरोहितों ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धाम के लिए जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया गया। उन्होंने धाम में सरकार द्वारा चलाए गए लेजर शोे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने कैबिनेट फैसलों में बदलाव करके तीर्थ पुरोहितों के हितों की अवहेलना की है। 

बता दें कि तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ में अव्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए पुनर्निर्माण कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। 

Nitika