NH-74 के बाद अब बिजली लाइन शिफ्टिंग घोटाला आया सामने, विभागीय जांच के दिए गए आदेश

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 02:16 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एनएच-74 घोटाले के बाद अब एक नया घोटाला प्रकाश में आया है। इस घोटाले के सामने आने के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, एनएच-74 घोटाले के बाद अब एनएच-74 मामले ही बिजली लाइन शिफ्टिंग घोटाला सामने आया है। इस घोटाले में आरोप लगाया जा रहा है कि एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों ने जिस कंपनी को एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) स्थित बिजली के पोल और तारों को हटाने के लिए 60 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था, इसमें विभागीय अभियंताओं के साथ मिलकर पुराने पोल और तार का प्रयोग कर घोटाले को अंजाम दिया गया, जबकि नियमों के अनुसार बिजली लाइन को स्थानांतरित करते समय नए पोल और तारों का प्रयोग करना होता है।

बता दें कि इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घोटाले की जांच प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने कुमाऊं के मुख्य अभियंता को सौंपी गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static