चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष का बयान- तीर्थयात्रियों की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 01:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में स्थित चारधामों की यात्रा पर आए श्रद्वालुओं को वीवीआईपी के कारण घंटों कतार में लगे रहने पड़ता है। इसके साथ ही अन्य होने वाली असुविधाओं का भी जल्द निवारण किया जाएगा।

चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रकाश ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थयात्रियों को राज्य के चार धामों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में विभिन्न प्रकार की असुविधा होने की शिकायत लगातार मिल रही हैं। इन पर गम्भीरता के साथ परिषद के संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण लागू आचार संहिता समाप्त होने के बाद समस्त बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं ममगाई को 2 दिन पहले बद्रीनाथ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उप जिलाधिकारी के बीच विवाद होने पर भगवान को भोग ना लगाने के साथ 2 घंटे तक श्रद्धालुओं को दर्शन से रोकने की घटना के संबंध में जानकारी दी। बता दें कि इस मामले को व्यक्तिगत रूप से उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में भी शीघ्र उचित कदम उठाया जाएगा।

 

Nitika