आज गणेश पूजा के साथ शुरू हुई बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रकिया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 01:48 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के अतिरिक्त अन्य तीनों धाम के कपाट बंद हो चुके हैं। इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया भी आज से शुरू हो चुकी है।

बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कपाट 17 नवंबर को 5 बजकर 13 मिनट पर विधि-विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही कपाट बंद होने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। बुधवार को गणेश पूजा के साथ ही शाम को कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद गुरुवार को दूसरे दिन आदि केदारेश्वर के कपाट बंद होंगे।

वहीं 16 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन और 17 नवंबर को बद्रीविशाल को घृतकंबल ओढ़ने के साथ ही शाम को 5 बजकर 13 मिनट पर भगवान बद्रीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बता दें कि 28 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए थे। इसके साथ ही भैयादूज के शुभ अवसर पर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static