उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 01:44 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चुनावी प्रक्रिया शुरु हो गई है। राज्य में 3 चरणों मे होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ ही 20 सितंबर से 27 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद 28 सितंबर को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। वहीं हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के 12 जिलों में ही पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे, क्योंकि हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल साल 2021 में समाप्त होगा। इसलिए हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव 2021 में करवाया जाएगा।

बता दें कि हरिद्वार जिले के अतिरिक्त राज्य के शेष 12 जिलों में कुल 7491 ग्राम प्रधान, 55506 ग्राम पंचायत सदस्य, 2988 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 357 जिला पंचायत सदस्य चुने जाने है और इन सभी पदों के लिए मतदान किया जाएगा। राज्य में 22,06,330 पुरुष और 21,05,093 महिला मतदाताओं सहित कुल 43,11,423 मतदाता हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static