उत्तरकाशीः डाबरकोट भूस्खलन के कारण यमुनोत्री धाम के NH-94 पर वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 12:04 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एनएच-94 में डाबरकोट के पास लगातार भूस्खलन जारी है। इसके कारण सरकार के द्वारा खराब स्थिति को देखते हुए यमुनोत्री धाम के लिए जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

धाम के लिए जाने वाला पैदल मार्ग भी 6 बजे के बाद बंद 
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। प्रशासन के द्वारा मार्ग को बंद करने के कारण अब ओजरी से यमनोत्री की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। वहीं खतरे की स्थिति को देखते हुए प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्री त्रिखला-कंसाला गांव से पैदल चलकर 6 बजे तक धाम के लिए जा सकते हैं। इसके बाद पैदल मार्ग को भी बंद कर दिया जाता है। पैदल मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया हैं। 

बता दें कि पिछले एक महीने से लगातार नासूर बने डाबरकोट में अभी तक एक जेसीबी सहित 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इसके साथ ही डाबरकोट से गुजरते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के 2 जवान बाल-बाल बचे हैं। 

Nitika