कोरोना के कारण हरिद्वार के साधुओं ने फूलों से मनाई होली, रंगों का नहीं किया इस्तेमाल

punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 11:47 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के साधुओं ने इस साल कोविड-19 महामारी के कारण एक दूसरे को स्पर्श किए बिना और रंगों का इस्तेमाल किए बिना होली का पर्व मनाया। एक दूसरे को रंग लगाने की परंपरा से अलग हटकर 13 अखाड़ों के साधुओं ने सोमवार को फूलों से होली खेली।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा, “कोरोना वायरस को देखते हुए यह सांकेतिक होली है, जिसमें रंगों की बजाय फूलों का इस्तेमाल किया गया।“ इसके अतिरिक्त गिरी ने लोगों से भी सादे तरीके से होली मनाने का आग्रह किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static