युद्धाभ्यास के दौरान सीढ़ी से गिरकर उत्तराखंड का जवान शहीद, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 12:37 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड का एक जवान युद्धाभ्यास के दौरान सीढ़ी से गिरकर शहीद हो गया। शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार, सुरेश चंद्र बलोदी वर्तमान में चंडीगढ़ स्थित आर्मी की 18 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। चंडीगढ़ में इन दिनों सेना की बिल्डिंग इंटरवेंशन ट्रेनिंग में ट्रेनिंग चल रही थी। युद्धाभ्यास के दौरान 18 मार्च को सुरेश सीढ़ी से छत पर चढ़ रहे थे। इसी बीच उनका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। वहीं गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए आर्मी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

वहीं मंगलवार रात को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव काशीपुर के गौरी विहार पहुंचाया गया। इसके बाद बुधवार को शहीद का स्थानीय श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में मौजूद सभी लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। बता दें कि अल्मोड़ा जिले के मालखेत सल्ट निवासी सुरेश चंद्र बलोदी 1999 में आर्मी में भर्ती हुए थे। अब वर्तमान में वह पिछले 7 साल से काशीपुर में रह रहे थे।

 

Nitika