UK SSSC पेपर लीक मामले के आरोपी को धामपुर लेकर पहुंची STF, मामले में कर रही पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 02:18 PM (IST)

बिजनौर: उत्तराखंड SSSC पेपर लीक मामले में  STF लगातार आरोपी के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पेपर लीक मामले के आरोपी ललितराज शर्मा को रिमांड पर लेकर देहरादून STF पहुंची है। आरोप है कि ललित राज शर्मा के घर पर नकल का अड्डा बनाया गया था। हालांकि इस मामले में आरोपी देहरादून जेल में बंद था। STF आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य शामिल लोगों की जानकारी जुटा रही है।

बता दें कि हाल ही में हुए UKSSSC का परीक्षा पेपर लीक हो गया था। आरोप है कि  राजेश चौहान ने 2 करोड़ रुपये में पेपर को खरीदा था। मामले में  उम्मीदवारों ने सचिवालय रक्षक परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। उसके बाद सरकार ने मामले की जाचं UKSTF को सौंपी थी। जिसे अभी अत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में लगभग 25- 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static