विधायक द्वारा महिला के साथ मारपीट मामले में अब पीड़ित पक्ष पर भी होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 01:39 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में रुद्रपुर में महिलाओं को पीटने वाले भाजपा विधायक राजकुमार ठकुराल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। इसके बाद हलफनामा देकर अब खुद को ओबीसी बताने वाले पीड़ित पक्ष के रामकिशोर के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने के मामले की जांच तेज हो गई है। इस मामले में पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है। 

जानकारी के अनुसार, विधायक पर पंचायत में महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप था। इसके बाद विधायक के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने मुकद्दमा दर्ज करवाया। जब मामला तूल पकड़ता गया तो पीड़ित पक्ष के रामकिशोर पर समझौते का दबाव बनाया गया। इस पर उसने कहा कि वह ओबीसी वर्ग का नहीं बल्कि कश्यप जाति का है। इसलिए विधायक पर लगी धारा को हटवाया जाए।

बता दें कि हलफनामे में उसने यह भी आग्रह किया कि अब वह विधायक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहता है। रामकिशोर की ओर से यह हलफनामा दिए जाने के बाद पुलिस ने अब अपनी जांच पीड़ित की तरफ कर दी है। पुलिस रामकिशोर की जाति की जांच के बाद उसके खिलाफ पुलिस को गुमराह करने के आरोप में कार्रवाई करेगी।