गौरीकुंड से केदारनाथ तक बनने वाले रोपवे के सर्वे का काम हुआ पूरा, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 01:00 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में 2013 में आई भीषण आपदा के बाद से राज्य सरकार के द्वारा पुनर्निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसी के चलते केदारनाथ में गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक बनने वाले रोपवे के सर्वे का काम शुरू हो गया है। 

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे बनाने का भी निर्णय लिया है। इसके सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि रोपवे का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो। रोपवे को बनाने के लिए केंद्र सरकार और एनजीटी से अनुमति मिल चुकी है। 

बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी लगभग 17 किमी. तक की है। रोपवे का निर्माण होने के बाद यह दूरी कम होकर 8 किमी के करीब रह जाएगी। 


 

Nitika