नैनीतालः अपर माल रोड पर 30 जून तक शाम साढ़े 6 से 9 बजे तक बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 03:52 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में इन दिनों पर्यटन सीजन होने के कारण वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। इसी के चलते पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है। 

जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले में अपर माल रोड पर 30 जून तक वाहनों के आवागमन को साढ़े 6 से रात 9 बजे तक बंद कर दिया है। पर्यटक साढ़े 6 बजे के बाद वाहन लोअर माल रोड से होते हुए मल्लीताल तो जा पाएंगे लेकिन तल्लीताल आने वाले वाहनों को राजभवन रोड से होते हुए आना होगा।

बता दें कि नैनीताल में हर साल पर्यटन सीजन में 15 मई के बाद नगर में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है। इसी के चलते सामान्य दिनों में शाम 6 से रात 8 बजे तक बंद रहने वाली माल रोड पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध का समय बढ़ाकर रात 9 बजे तक कर दिया जाता है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static