मरीज को स्ट्रेचर पर रख ग्रामीणों ने पैदल तय की 18 किमी. की दूरी, पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 01:55 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में प्रशासन पर सवाल खड़ा करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर सड़क की सुविधा ना होने के कारण ग्रामीणों ने मरीज को स्ट्रेचर पर डालकर 18 किमी. तक का रास्ता पार किया और उस अस्पताल में भर्ती करवाया।

जानकारी के अनुसार, यह मामला चमोली जिले के सबसे दूरस्थ गांव डुमक का है, जहां पर 75 वर्षीय बाग सिंह अचानक लकवा का शिकार हो गए। गांव में सड़क मार्ग ना होने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें स्ट्रेचर के द्वारा 18 किमी. तक की पैदल दूरी पार करवाई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं डॉक्टर का कहना है कि मरीज की हालत अब सामान्य है।

बता दें कि गांव में सड़क मार्ग ना होने के कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि गांव को सड़क से जोड़ने के लिए कई बार जिला मुख्यालय पर आन्दोलन भी किए गए लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
 

Nitika