नैनीतालः सड़क मार्ग ना होने पर ग्रामीणों ने डोली पर बिठाकर बीमार वृद्ध को पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 06:29 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में प्रशासन पर सवाल खड़ा करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर सड़क मार्ग ना होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा एक बीमार वृद्ध को डोली पर बिठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार, मामला नैनीताल जिले का है, जहां पर भीमताल ब्लॉक के मलुवाताल गांव से मोटर मार्ग लगभग 5 किमी. दूर है। इसी बीच गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग जैत सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर बुजुर्ग को ले जाने के लिए 7 से 10 युवाओं की टीम को तैयार किया गया। उन्हें एक बिस्तरनुमा डोली में लिटाया गया और बीमार वृद्ध को सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। वहीं सड़क मार्ग पर पहुंचने के बाद महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

बता दें कि राज्य निर्माण के 19 साल पूरे होने के बाद भी नैनीताल से महज कुछ किमी. दूर इस तरह का अविकसित क्षेत्र ग्रामीणों के लिए दर्द देने वाला साबित हो रहा है। ग्रामीणों के द्वारा 5 किमी. उबड़ खाबड़ पहाड़ी पथरीले रास्ते पर पैदल चलकर नजदीकी मोटर मार्ग तक पहुंचा जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static