निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहन चालक इस बार नहीं कर पाएंगे मतदान, प्रशासन ने नहीं किया कोई इंतजाम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 03:26 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहन चालक इस बार मतदान से वंचित रह सकते हैं। उनके लिए प्रशासन के द्वारा मतदान का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पोलिंग पार्टियों को अपने पोलिंग बूथों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने 400 से अधिक निजी वाहनों को अधिग्रहण कर लिया है लेकिन इन वाहन चालकों के लिए वोट डालने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इसी के चलते पोलिंग बूथ में लगे वाहन चालकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं वाहन चालकों ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

बता दें कि वाहन चालकों को समय पर इसके लिए जागरुक नहीं किया गया और ना ही ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) का फार्म दिया गया। इसी के चलते अब चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन चालक वोट के अधिकार से वंचित रह जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static