भारी बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का बढ़ा जलस्तर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:47 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केदारघाटी और चमोली जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर हैं। 

जानकारी के अनुसार, बरसाती सीजन अभी पूरी तरह से शुरु भी नहीं हुआ, इसके बावजूद इन नदियों का जल स्तर हर दिन बढ़ रहा है और दोनों नदियों के किनारे बने करोडों रुपए के घाट और पार्क जलमग्न हो चुके हैं। वहीं स्थानीय जनता ने घाटों के निर्माण पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। इस पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी स्वीकार किया है कि घाटों का ड्राइंग सही तरह से नहीं बना है, जिसके चलते घाट अभी से जलमग्न हो गए हैं। इसके साथ ही उनमें मलबा भरने और पानी के तेज बहाव से नुकसान होगा। 

डीएम ने कहा कि पूर्व में निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था वेबकोस्ट के इंजीनियरों से इस बात पर व्यापक चर्चा हुई थी और उनका जवाब यही था कि एप्रूव्ड डिजाइनिंग के अनुसार ही कार्य होगा और इनकी सफाई नगरपालिका या संस्था द्वारा की जाएगी।

Nitika