जवान ने शहीद होने से पहले परिवार से कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं, मैंने 2 आतंकियों को मार गिराया

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 12:13 PM (IST)

रुद्रप्रयागः जम्मू कश्मीर में गुरुवार को आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए सुरक्षाकर्मियों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इसी बीच देश का रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक जवान भी शहीद हो गया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा बॉर्डर पर अचानक आतंकवादियों ने हमला कर दिया। भारतीय सेना में रुद्रप्रयाग जिले के मानवेंद्र और उनके साथियों ने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया। इस मुठभेड़ में मानवेंद्र के गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने के बावजूद भी मानवेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 आतंकियों को मार गिराया। 

बता दें कि घायल होने के बाद उसने अपनी मां और पत्नी के साथ फोन पर बात की। इस दौरान जवान ने कहा कि मां चिंता मत करना, मैं बिल्कुल ठीक हूं। इसके साथ-साथ जवान ने यह भी कहा कि उसने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है। अपने परिवार से बात करने के बाद वह शहीद हो गया। शहीद के पार्थिव शरीर को जम्मू से रुद्रप्रयाग जिले में उसके मूल गांव कविल्ठा लाया जा रहा है।

Nitika