हरिद्वार में हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर में खुशी का माहौल, मां ने कहा- मुझे बेटी पर गर्व

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 03:08 PM (IST)

 

हरिद्वारः महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हरिद्वार में हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर में खुशी का माहौल है। इस मौके पर वंदना कटारिया की मां सोरन ने कहा कि मेरी बेटी भारतीय टीम में खेल रही है और मैं चाहता हूं कि वह देश के लिए पदक लाए। मुझे उस पर गर्व महसूस होता है। मैंने नहीं सोचा था कि वह देश के लिए उच्चतम स्तर पर खेलेंगी।
PunjabKesari
वंदना कटारिया की बहन अंजलि कटारिया ने कहा कि भारतीय महिला टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने से परिवार काफी खुश है. वह (वंदना) हमारे दिवंगत पिता का सपना पूरा कर रही हैं। मैं इस उपलब्धि के लिए टीम और वंदना को बधाई देना चाहती हूं। वहीं वंदना के भाई ने बताया, “वंदना कटारिया ने देश का नाम किया है। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि टीम ओलंपिक में गोल्ड जीतकर आए।”
PunjabKesari
बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय महिला हॉकी टीम को इस यादगार जीत के लिए देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। भारत का अब सेमीफाइनल में सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static