विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंचा पिथौरागढ़

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 06:07 PM (IST)

पिथौरागढ़ः पूरे देश में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून मे आकर सारे विश्व को योग का महत्व बताया। वहीं दूसरी तरफ विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा दल पिथौरागढ़ पहुंच चुका है। इस दौैरान दल का केएमवीएन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) के यात्री विश्राम गृह में जोरदार स्वागत किया गया। 

जानकारी के अनुसार, तीसरे दल ने अल्मोड़ा में योग दिवस के अवसर पर देश के 15 राज्यों से आए 59 तीर्थयात्रियों ने ओम के उच्चारण के साथ योग की भिन्न-भिन्न मुद्राओं पर आसन किया। इस दौैरान यात्रियों में कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान शंकर के दर्शन के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को तीर्थयात्रियों के इस दल को पथौरागढ़ से गुंजी तक हेलीकॉप्टर से छोड़ा जाएगा। इस यात्रा में 22 महिलाओं सहित एक ऐसा तीर्थयात्री भी शामिल है जो कि 22वीं बार यात्रा कर रहा है।  


 

Nitika