लॉकडाउनः विधि-विधान के साथ खुले तृतीय केदार के कपाट, सीमित लोग रहे मौजूद

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 01:18 PM (IST)

 

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं। इस दौरान मुख्य पुजारी सहित सीमित लोग ही मौजूद रहे।

मंदिर के प्रबंधक प्रकाश पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय केदार के कपाट बुधवार को साढ़े 11 बजे विधि-विधान के साथ खोले गए। उन्होंने कहा कि कपाट खुलने के समय पर लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया गया। वहीं इससे पहले 18 मई को चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट खोले गए। चतुर्थ केदार के कपाट खुलने के समय मुख्य पुजारी सहित 20 लोग मौजूद रहे।

बता दें कि उत्तराखंड में स्थित चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां पर श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static