EVM पर प्रतिबंध की मांग को लेकर देशव्यापी ‘पदयात्रा'' कर रहा उत्तराखंड का ये शख्स

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 05:33 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड का 41 वर्षीय शख्स ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर प्रतिबंध लगाने और चुनावों में मतपत्रों को वापस लेने की मांग करते हुए देशव्यापी ‘पदयात्रा' कर रहा है।

उत्तराखंड में रुद्रपुर के रियल इस्टेट कारोबारी ओंकार सिंह ढिल्लों अपनी ‘पदयात्रा' के सिलसिले में रविवार शाम को ब्रह्मपुर में थे। वह करीब 4,500 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके यहां पहुंचे थे। वह सोमवार को ओडिशा के दक्षिणी शहर से रवाना हो गए। ढिल्लों ने कहा कि ईवीएम पर प्रतिबंध लगना चाहिए। सत्तारूढ़ दल सत्ता में आने के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ कर सकते हैं जो देश और उसके लोगों के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि कई देशों में यहां तक कि विकसित देशों में ईवीएम का चुनावों में इस्तेमाल नहीं किया जाता।

वहीं ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 18 अगस्त को उत्तराखंड के रुद्रपुर से अपनी ‘पदयात्रा' शुरू की थी। उनका उद्देश्य करीब 6,500 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद राजघाट, नई दिल्ली में अपनी ‘पदयात्रा' खत्म करने का है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static