... तो इसलिए इस बार बद्रीनाथ धाम के यात्रियों को नहीं होंगे बर्फ के दीदार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 04:08 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में इस बार बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियो को भू-बैकूंठ बदरीपुरी बर्फ के दीदार नहीं हो पाएंगे। 

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ में ग्लोबल वार्मिंग का असर इस बार साफ दिखाई दे रहा है। जहां बद्रीनाथ धाम मई तक बर्फ से ढका रहता है वहीं इस बार दूर-दूर तक बर्फ का नामोनिशान तक नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अब बर्फ की संभावना कम ही है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह का मानना है कि यदि अब बंगाल की खाड़ी से पश्चिमी विक्षोभ आता है तो ही कुछ संभावनाएं बन सकती है लेकिन फिलहाल बर्फबारी की संभावनाएं कम ही है। 

बता दें कि 30 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। इस बार कपाट खुलने से पहले ही बदरीपुरी से बर्फ पिघल चुकी है। इससे पहले जब भी यात्री बद्रीधाम में दर्शन के लिए आते थे तो कपाट खुलने के समय तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन के साथ-साथ बर्फ और ग्लेशियरों के भी दीदार किया करते थे।    

Punjab Kesari