इस महिला मंत्री ने IAS अधिकारी के ''अपहृत'' होने का लगाया आरोप, CM ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 06:02 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की एक महिला मंत्री ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के 'अपहृत' या 'भूमिगत' हो जाने का आरोप लगाया है। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रावत ने यह आदेश महिला कल्याण और बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी को एक पत्र लिखे जाने के बाद दिए। पत्र में मंत्री ने कहा है कि उनके विभाग में निदेशक वी षणमुगम पिछले दो दिनों से उनके फोन कॉल और संदेशों का जवाब नहीं दे रहे हैं।

पत्र में मंत्री ने शक जताया है कि अधिकारी का या तो अपहरण कर लिया गया है या वह भूमिगत हो गए हैं। हालांकि, मंत्री द्वारा पुलिस को पत्र लिखे जाने के बाद पता चला कि अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और पृथक-वास में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static