अब सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के जाने वालों की खैर नहीं, लगेगा जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 03:12 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि वह सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर 200 से 500 रुपए तक का जुर्माना लगाएगी।

राज्य में कोविड ​​स्थिति की समीक्षा करने के बाद आदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहली बार मास्क नहीं पहने मिलने पर 200 रुपए और दूसरी बार मास्क के बिना मिलने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार कोविड दिशा-निर्देशों के उल्लंघनकर्ताओं को 4 मास्क प्रदान करेगी।

वहीं सीएम रावत ने अधिकारियों को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से आने वाले लोगों के यात्रा विवरण छिपाने या गलत जानकारी देने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए। नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static