हजारों लोगों ने उठाया वसंतोत्सव का आनंद, लोगों को राज्य की मिट्टी से करवाया परिचित

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 03:01 PM (IST)

देहरादून: राजभवन में हजारों की संख्या में लोगों ने वसंतोत्सव का आनंद उठाया। रविवार को सुबह से लेकर देर शाम तक राजभवन परिसर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों ने समय बांध दिया। राजभवन में वसंतोत्सव में कई तरह के आयोजन हुए। 

उत्तराखंड की संस्कृति पर केंद्रित तमाम कार्यक्रमों ने लोगों को राज्य की मिट्टी से परिचित करवाया। जातीय क्षेत्र की संस्कृति पर केंद्रित नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां पर बच्चों ने ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। भारतीय सैन्य अकादमी के बैंड आकर्षण का केंद्र बना। रविवार देर शाम को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल डा. के.के. पॉल ने विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्तावादी दौर में हमें प्रकृति से प्रेम करना चाहिए। उत्तराखंड में पुष्प अर्थव्यवस्था की अपार संभावना है। इसके लिए उद्यमियों को आगे आना होगा।इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि वसंतोत्सव में लोगों की भागेदारी लगातार बढ़ रही हैं। हर दिन इसको अधिक बेहतर बनाया जाएगा।